चम्पावत: चंपावत में उपचुनाव होने हैं इसके लिए आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन करा दिया है। बताते चलें कि आरओ और टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सीएम के नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री के अलावा कई विधानसभाओं के विधायक मौजूद रहे। सुबह ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना की और नामांकन के बाद भी सीएम ने गोलज्यू के दरबार में पूजा अर्चना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोटर स्टेशन में जनसभा की। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक हैविकास से जुड़ी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि मुद्दों पर खासतौर से काम किया जा रहा है और आगे भी होता रहेगा।
इन्हें भी पढिये-
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया मां शाकुंभरी अस्पताल का उद्घाटन