देहरादून – खबर देहरादून से है जहाँ प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित मामले संज्ञान में लाते हुए इन पर कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि भाजपा एवं उनके लोगों द्वारा लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता लगने के बाद सरकारी योजनाओं का अपने राजनैतिक लाभ के लिए उपयोग किया जा रहा है जिस पर कांग्रेस पार्टी ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com