हरक सिंह रावत को भले ही कांग्रेस ने टिकट ना दिया हो लेकिन भी यह बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून : राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव हैं और हरक सिंह रावत चुनाव नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिला हालांकि वह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और कांग्रेस ने भले ही उन्हें टिकट ना दिया हो लेकिन उन्हें एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है वह प्रचार करने की।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट

जी हां ,अब हरक सिंह रावत कांग्रेस नेताओं के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाले हैं और जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करने वाले हैं। कांग्रेस हाईकमान ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी बडेरा, डॉ मनमोहन सिंह, ग़ुलाम नबी आजाद, चरणजीत सिंह  चन्नी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल,रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलेट सहित डाक्टर हरक सिंह रावत समेत कई नाम शामिल है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा के देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डॉक्टर हरक सिंह रावत, गणेश गोदियाल, यशपाल आर्य समेत 30 को मदारी दी गई है  ।

- Advertisement -

Share This Article