मेरठ-प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है जहां ओवैसी के काफिले पर अराजक तत्वों द्वारा हमला किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी के काफिले पर डासना टोल प्लाजा के नजदीक चली गोली। मेरठ से वापसी पर डासना टोल प्लाजा के समीप बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी की कार पर चार राउंड हुई फायरिंग फायरिंग करने वाले हथियार छोड़कर फरार, ओवैसी बाल बाल बचे।
- Advertisement -
इसकी जानकारी खुद ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा पोस्ट करके दी है।
- Advertisement -
सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर एआईएमआईएम चीफ बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले के देवबंद से तार जुड़े हो सकते हैं। हमलावर के फरार साथी को देवबंद में ढूंढे जाने की खबर सामने आ रही है।
हापुड़ पुलिस ने नोयडा के बादलपुर के सचिन को हिरासत में लिया।पिस्टल बरामद ,सचिन का साथी शुभम फरार हो गया है। तलाश जारी है।सूत्रों के अनुसार प्रथम पूछताछ में पता चला है कि- ओवैसी के बयानों से सचिन नाराज़ था।