देहरादून/रिया दुबे: काफी इंतजार के बाद अब दून वासियों के लिए राष्ट्रपति आशियाना खुल गया है। देहरादून में राजपुर रोड पर खुले राष्ट्रपति आशियाना का उद्घाटन द्रोप्तपति मुर्मू ने किया। जिसके बाद यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया है,लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से यहाँ बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बनाया गया है। विज़िटर्स को पहले सरकार द्वारा जारी पोर्टल या QR कोड के ज़रिए से स्लॉट बुक करना होता है। रजिस्ट्रेशन करते समय विजीटर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर और एक उपलब्ध पहचान पत्र अपलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जो QR कोड या कन्फर्मेशन मेल मिलेगा और फिर उसी से भवन में एंट्री का पास बनेगा। एंट्री गेट पर स्कैनिंग के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जाता है।
राष्ट्रपति आशियाना देहरादून की एक शांत, खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है और यह 186 साल पुराना है। यह भवन मसूरी की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच में है, जहाँ से दूर-दूर तक का नज़ारा देखा जा सकता है। यह भवन 1832 में ब्रिटिश काल में बनाया गया था और आज यह जगह गर्मियों में भारत के राष्ट्रपति के आराम करने के लिए इस्तेमाल होती है। कई सालों से आम लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं था लेकिन इसे लंदन के तर्ज पर बनाया गया है ताकि लोग यहाँ आकर घूम सकें। यह केवल एक पार्क ही नहीं है बल्कि इसमें बहुत सी सुविधाएं हैं जैसे कि साइक्लिंग, कैफेटेरिया आदि है ताकि लोग इसका लुप्त उठा सकें।
राष्ट्रपति आशियाना हफ्ते में पाँच दिन खुलता है – सोमवार से शुक्रवार। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोग यहाँ आ सकते हैं। शनिवार और रविवार को भवन में साफ-सफाई और बाकी काम की वजह से यह बंद रहता है। एक बार में सीमित लोगों को ही अंदर प्रवेश दिया जाता है ताकि किसी को भी किसी तरह की दिक्कत न हो और सुरक्षा बनी रहे।