देहरादून: पति पत्नी के वाद-विवाद के किस्से तो आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपने यह सुना है कि पत्नी मायके जाकर बैठ गई और वापस नहीं आई जिससे गुस्साए पति ने इस दुनिया को जलाने की ठान ली । हालांकि दुनिया जला ना किसी इंसान के बस की बात नहीं है इसीलिए वह दर्जनों वाहन जला देता है मामला राजधानी देहरादून का है। दरअसल ,राजधानी देहरादून में एक सरफिरे का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। युवक की पत्नी ने मायके से वापस आने से इनकार किया तो युवक पूरे शहर को जलाने निकल पड़ा। सिरफिरे ने देहरादून में दो दुकानों और 12 से ज्यादा वाहनों आग के हवाले कर दिया। युवक ने आईएसबीटी, पटेल नगर, क्लेमेंट टाउन के साथ ही दून अस्पताल तक वाहनों में आग लगाई है। युवक ने देर रात से सुबह तक पूरी घटना को अंजाम दिया। इस सरफिरे के सारे कारनामे सीसीटीवी में क़ैद हो गये।वहीं पुलिस कार्यवाही के दौरान पता लगा कि युवक की पत्नी ने मायके से वापस आने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद युवक ने आग बबूला होकर पूरे शहर को जलाने की ठान ली। हालांकि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने कहा कि वह पूरा शहर जला देगा। जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी पिछले 1 साल से उसकी हरकतों से परेशान होकर उससे अलग रह रही है।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com