होली के पहले मौसम में हो सकता है बदला, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार…

Admin
Admin 2 Min Read Home

उत्तराखंड में जहां मैदान में पारा चढ़ रहा है। चटख धूप निकल रही है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के करवट लेने वाला है। बताया जा रहा है कि होली के पहले मौसम में एक बार फिर बदलाव हो रहा है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते है आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम…

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम बदलने की बात कही है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। देहरादून शाहिद आसपास के क्षेत्र में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि दोपहर बाद आसमान पर आंशिक बादल मंडराने लगे। जिससे हल्की उमस भी होने लगी थी।

गौरतलब है कि चमोली जिले में सोमवार को एक बार फिर मौसम ने दोपहर बाद करवट बदला है। शाम को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गौरसों में बर्फबारी व निचले इलाकों में वर्षा हुई है। सोमवार को चमोली जनपद में जहां सुबह से धूप खिली रही। वहीं दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे। शाम को हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ, गौरसों में बर्फबारी के साथ निचले स्थानों में वर्षा हुई है। जिससे एक बार फिर ठंड महसूस होने लगी है।

Share This Article