क्या हरीश रावत रेवड़ियाँ की तरह बंटवा रहे टिकट ? इस नेता ने लगाया आरोप

Admin

बागेश्वर – उत्तराखंड कांग्रेस की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से नेताओं के बागी होने की खबरे लगातार सामने आ रही है इसी बीच जब कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है एक बार फिर टिकट का अरमान दिल में रखने वाले कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। कई लोग तो फूट-फूटकर रोते नजर आए जैसे के बागेश्वर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालकृष्ण फूट-फूटकर रो कर अपना दुखड़ा सुनाते नजर आए वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर टिकट को रेवड़ियों की तरह अपने चहेतों का बांटने का आरोप लगाया और साथ ही उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रहे रंजीत दास को बागेश्वर एससी सीट से कांग्रेस का टिकट जारी किया जो कभी क्षेत्र में आते भी नहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल कृष्ण ने दावा किया कि कोरोना के संकटकाल से लेकर आम जनता के दुःख-दर्द में हमेशा साथ दिया और पार्टी को आगे बढ़ाया, लेकिन टिकट बांटने के मामले में जिस तरह हरीश रावत के इशारों पर रेवड़ियों की तरह बांट रहे हैं,उससे आने वाले चुनाव में चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आएंगे। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता भैरव नाथ ने भी अपनी उपेक्षा होने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं के मुताबिक वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

Share This Article