देहरादून– बुधवार को परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा जिसके चलते इसके आसपास के ट्रैफिक डायवर्ट रहने वाले हैं। डायवर्ट प्लान सवेरे से लेकर परेड खत्म होने तक लागू रहेगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय कुंडे ने बताया है कि इस दौरान अल्टरनेटिव रूट का प्रयोग करें।
यहां रहेगी बैरियर व्यवस्था-
आउटर प्वाइंट– सर्वे चौक, दर्शन लाल चौक ,ओरिएंट चौक, पेसिफिक तिराहा
इनर पॉइंट– कनक चौक ,डूंगा हाउस और रोजगार तिराहा
यहाँ होगी पार्किंग व्यवस्था
परेड में प्रतिभाग करने वाले लोगो आर्मी पैरामिलिट्री प्रेस और होमगार्ड के फोर व्हीलर पवेलियन ग्राउंड और टू व्हीलर फॉरेस्ट कॉलेज ऑफिस में पार्क जाएंगे
*कनक चौक की ओर से आने वाली गाड़ियां लार्ड वेंकटेश्वर ग्राउंड में पार्क की जाएंगी
दर्शन लाल चौक की ओर से आने वाली गाड़ियां वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क की जाएंगी
*सर्वे चौक ईसी रोड की ओर से आने वाली गाड़ियां मंगला देवी ,श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट और आईआरटीडीए के ग्राउंड में पार्क की जाएंगी
सिटी बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
आईएसबीटी से राजपुर रोड जाने वाली बसें दर्शन लाल चौक और घंटाघर होकर जाएंगी
*आईएसबीटी से आने वाली सिटी बसे तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से हराकर को वापस भेजी जाएंगी
*रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क घंटाघर से प्रेमनगर जा सकेंगे