*कोतवाली ज्वालापुर*
*ज्वालापुर पुलिस द्वारा घायल कांवड़ यात्री को सही समय/सूझबूझ का परिचय देकर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान*
*घायल कांवड़ यात्री की मददगार बनी ज्वालापुर पुलिस*
*परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया*
दिनांक 14/07/2025 को हरिलोक तिराहा ज्वालापुर बाईपास पर कावड़ ड्यूटी में अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी,चेतक कर्म गण का0 मनोज डोभाल,का0रोहित कुमार को 01व्यक्ति घायल अवस्था में मिला जिसके स्वयम के द्वारा अपने को अकस्मात चोटिल करना बताया उक्त घटना के आधार पर उच्चअधिकारी गणों को अवगत कराकर तत्काल 108 के माध्यम से घायल कांवड़ यात्री को जिला अस्पताल हरिद्वार में अपचार हेतु भर्ती कराया गया।
घायल कांवड़ यात्री का नाम व पता पूछने पर अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम लाडपुर जिला झज्जर हरियाणा उम्र 26 बताया जिनके परिजनों से संपर्क कर बताया प्रवीण कुमार घायल अवस्था में हरिद्वार ज्वालापुर में मिला है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार लेकर आए हैं जिनके द्वारा बताया की हम लोग प्रवीण कुमार को हरिद्वार लेने आ रहे हैं बाद उपचार प्रवीण कुमार उपरोक्त को थाना हाजा लाया गया जिसे परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया परिजनों द्वारा हरिद्वार/ज्वालापुर पुलिस का धन्यवाद किया गया कि आप लोगों ने सही समय पर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया जिससे इसकी जान बच गई।