देहरादन– भारतीय जनता पार्टी से दरकिनार कर दिए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को सिर्फ कांग्रेस पर ही आस थी लेकिन बड़े भाई कहलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरक सिंह रावत के कांग्रेस में वापसी के बीच में दीवार बन चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि 2016 का जख्म अभी भरा नहीं है जिस तरह से हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया था वहीं कांग्रेस आलाकमान ने भी हरक सिंह रावत से किनारा कर लिया। 4 दिन बीत जाने के बाद भी हरक सिंह रावत के लिए बुलावा नहीं आया।
सूत्रों के मुताबिक डॉ हरक सिंह रावत की कांग्रेस में घर वापसी नहीं होने वाली कांग्रेस के एक बड़े नेता सोनिया गांधी से डॉ हरक सिंह रावत की मुलाकात कराने के लिए लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने 2016 के प्रकरण के संबंध में पहले जानकारी जुटाई और उसके बाद हरक सिंह रावत से मिलने से इंकार कर दिया ।