लैंडस्लाइड: बद्रीनाथ हाइवे पर दरकी चट्टान, मार्ग पूर्ण रूप से बंद…

Admin

चमोली। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 07 विष्णु प्रयाग के पास बल्दोड़ा में पहाड़ी का काफी हिस्सा वास आउट होने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 10 से अधिक घंटे समय से बंद चल रहा है जिसके चलते बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्री 10 घंटे से बद्रीनाथ हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं

आपको बताते चलें कि बीते तीन दिनों से चमोली जिले में हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे आज सुबह बंद हो गया था जिसके बाद एनएच के द्वारा लगातार हाईवे को खोलने का कार्य जारी है वही अभी भी हाईवे को नहीं खुल पाया है, मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे को देर रात्रि तक खोलने की संभावनाएं बताई जा रही है जिससे बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों भी हाईवे का खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article