देहरादून- कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र के रूप में अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमें गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने का भावनात्मक वादा करने के साथ ही घोषणा पत्र में युवा, महिला, बुजुर्ग, व्यापारी, किसान सहित सभी वर्गों को लुभाने की भरपूर कोशिश की । 68 पेज का घोषणा पत्र 18 मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित रहा । कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही तो भाजपा ने भी साल में 3 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा जनता से किया।कुल मिलाकर दोनों ही पार्टी ने महिलाओं को लुभाने की कोशिश की। चुनाव से पहले महंगाई का मुद्दा उठाने वाली कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही तो चुनाव के बाद कांग्रेस अपनी बात से पलटती नजर आयी। चुनाव के बाद कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के सभी लोगों को इतने कम दाम में सिलेंडर देना सम्भव नहीं है, कांग्रेस जरूरतमन्द और गरीब लोगों को ही 500 रुपये में सिलेंडर देगी। कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि चुनाव से पहले कुछ वादे किये और चुनाव के बाद कुछ और …
पलायन, बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कांग्रेस पिछले 5 सालो से अपनी जीत की कामना कर रही है। महंगाई को लेकर तो कांग्रेस ने भाजपा को घेरा। भाजपा के खिलाफ महंगाई
फेक्टर को उजागर करने के लिए तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तो सर पर सिलेंडर लिए प्रदर्शन करते नजर आए।यानी कांग्रेस ने पेट्रोल और गैस सिलेंडर की महंगाई को ही मुद्दा बनाया ।वही
अपने घोषणा पत्र में भी सिलेंडर के दाम 500 से ऊपर न जाने का ऐलान किया लेकिन चुनाव के बाद सिलेंडर के दामों को लेकर देवभूमि की सियासत गर्माती नजर आयी जब कांग्रेस ने कहा कि 500 रुपये का सिलेंडर गरीब तबके को ही दिया जाएगा।इस पर कांग्रेस को भाजपा ने वादे से पलटने वाली करार दिया।
हालांकि कांग्रेस ने सिलेंडर के बढ़े दामों के साथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार को घेरने का काम किया,घोषणा पत्र में 500 के कम दामों के साथ सिलेंडर देने का वादा भी किया लेकिन चुनाव के बाद सिर्फ गरीब तबके को सिलेंडर देने की बात ने आम जनता को कंफ्यूज कर दिया है अब जनता यह ही नहीं समझ पा रही कि 500 रुपये के दामों में कांग्रेस सिलेंडर देगी तो किसे देगी?