- Advertisement -
देहरादून : मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में 4 डॉक्टर सहित एक स्टाफ कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उन्हें होम आइसोलेट किया गया है साथ ही अस्पताल में कोरोना की जांच चल रही है और अब तक कुल 12 एक्टिव केस पाए गए हैं जहां एक और उप जिला चिकित्सालय मसूरी में सीएमएस सत्येंद्र सिंह मानते हैं कि वहां पर स्टाफ नर्स एवं सफाई कर्मचारियों की लगातार कमी बनी हुई है जिसको लेकर वह उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं वही जिस प्रकार से ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उससे कहीं ना कहीं यहां के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
कोविड प्रभारी डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि अस्पताल में लगातार कोविड की जांच की जा रही है और मसूरी के होटलों और सरकारी कार्यालयों में जाकर वहां के कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है साथ ही वैक्सीनेशन भी चरम पर है और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बूस्टर डोज लगाई जा रही है
अस्पताल प्रशासन के सीएमएस डॉ यतींद्र सिंह ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट लोगों को काफी संक्रमित कर रहा है लेकिन राहत की बात है कि पूर्व में जो कहर देखने को मिला था उसकी संभावना कम ही है उन्होंने माना कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि अस्पताल में 4 डॉक्टर के साथ ही एक स्टाफ कर्मी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है
उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए और इस बीमारी में एहतियात ही बचाव का एकमात्र जरिया है इसलिए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें।