ऑपरेशन ड्रग फ्री देहरादून बनाने के लिए युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर

देहरादून – उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन ड्रग फ्री देहरादून के तहत आज डीएवी पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. नशे के खिलाफ चलाई जा रही उत्तराखंड पुलिस की मुहिम के तरह युवाओं को जागरूक किया गया इस मौके पर एसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री करने का जो संकल्प रखा गया है उस संकल्प के अंतर्गत प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा नशे की गिरफ्त मैं फंसते जा रहे हैं ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. आज कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने और नशा न करने की शपथ दिलाई गई है.

इस दौरान एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कहां की युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए देहरादून पुलिस अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि एक बेहतर समाज के लिए युवाओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है.

- Advertisement -

इन्हें भी पढें-

- Advertisement -

ब्लॉगर्स पर यातायात पुलिस की नजर, यह काम किया तो देना होगा लाखो का जुर्माना

 

Share This Article