जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के नेतृत्व में एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के नेतृत्व में एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 22 जून 2025 को सुबह सात बजे से किया जाएगा । जिसमें अपने आस-पास के वातावरण में स्वच्छता बनाये रखना तथा पर्यावरण के प्रति इस स्वच्छता पखवाड़े के जरिये आमजन को जागरूक कर स्वच्छता शपथ दिलाया जाना शामिल है।

स्वच्छता अभियान के बारे में प्रभारी सचिव एवं प्रथम अपर सिविल जज (एस०डी०) ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का आयोजन बृहद स्तर पर किया जाएगा। सभी संबंधित विभागों से पत्राचार कर श्रमदान करने के लिए कहा गया है। इस स्वच्छता अभियान में जिला न्यायालय के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित होगें। इसी के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वच्छता अभियान में तहसील विधिक सेवा समिति रुड़की, लक्सर एवं हरिद्वार पैनल अधिवक्ता , समस्त प्रो-बोनो अधिवक्ता (हरिद्वार, रूड़की एवं लक्सर), पी०एल०वी० एवं अधिकार मित्र अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में इस स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे ।

Share This Article