दहशत: जखोली ब्लॉक मे गुलदार की दहशत, घास लेने गई महिला पर हमला…

Admin
Admin 1 Min Read Home

रूद्रप्रयाग: जखोली विकास खंड के ललूड़ी गांव में घास लेने जंगल गई एक घसेरी पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। जंगल में अन्य महिलाओं के हल्ला मचाने के बाद उनकी जान बचा सकी। बाद में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी जखोली लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जखोली विकासखंड के ललूड़ी गांव निवासी 50 वर्षीय रैजा देवी पत्नी कीर्ति लाल शनिवार सुबह 8 बजे कमलेक तौक के जंगल में घास लेने गई हुई थी। इस बीच झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिससे उनके हाथ व कमर में गंभीर चोटें आई है। रैजा देवी ने बताया कि गुलदार को सामने देखकर अचानक हमले से वह घबरा गई। वह चिल्लाने लगी। तभी साथ में घास लेने गई अन्य महिलाएं शोर करते हुए मौके पर पहुंची। महिलाओं द्वारा शोर मचाने से गुलदार भाग गया। जिससे उनकी जान बच सकी।
वहीं ग्राम प्रधान श्रीमती शीला भंडारी ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Share This Article