विरोध: गैरसैण विधान सभा किया कूच कर रहे प्रदर्शनकरियो को पुलिस ने रोका…

Home 1 Min Read
1 Min Read

चमोली। गैरसैण में मूल निवास व भू कानून लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा कूच कर रहे 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कालीमाटी बैरियर पर रोक लिया।इस बीच प्रदर्शनकारियों ओर पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली।लगभग 1 घंटे तक चली जदोजहद ओर धक्कामुक्की के बीच प्रदर्शनकारी केन्द्रीय संयोजक मोहित डिमरी के नेतृत्व में आगे निकलने में कामयाब रहे।

लेकिन दिवालीखाल बैरियर से उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार ओर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिससे उन्हें दिवालीखाल बैरियर से आगे बढ़ने से रोक लिया गया ओर एडीएम रूद्रप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।मूल निवासी व भू कानून स्वाभिमान मंच के केंद्रीय संयोजक मोहित डिमरी ने कहा की मूल निवास उत्तराखंड का अस्तित्व बचाने की लड़ाई है,जिसके लिए वह शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के समक्ष अपनी बात रखना चाहते थे।लेकिन सरकार ने पुलिस को आगे कर लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम किया है,जबकि सदन में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं की जा रही है।

Share This Article