चुनाव: उप चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, प्रशासन ने कसी कमर…

Admin

मंगलौर। विधानसभा में चल रहे उपचुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जिससे उपचुनाव में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शांतिपूर्वक तरीके से अपना मतदान कर सके।

मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मंगलौर उपचुनाव को लेकर आईटीबीपी फोर्स,पैरामिलेट्री फोर्स,पीएसी, स्थानीय पुलिस के साथ पूरी विधानसभा में फ्लैग मार्च निकाला गया जिससे मतदाता बिना भय के शांतिपूर्वक तरीके से अपने मत का प्रयोग कर सके। चुनावी माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ कार्यवाही करेगा। वही अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। साथ ही पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रहेगी ।

Share This Article