दुष्कर्म: उत्तराखंड मे भी कोलकाता जैसा कांड,पहले लूट, फिर दुष्कर्म और हत्या…

Home 1 Min Read
1 Min Read

उत्तराखंड। बीते दिनों पश्चिम बंगाल कोलकाता के में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के उपजे आक्रोश के बीच उत्तराखंड में भी एक नर्स के साथ लूटपाट, दुष्कर्म और हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। पता चला है कि उत्तराखंड में एक नर्स के साथ दुष्कर्म किया गया औ रउसकी हत्या कर दी गई। नर्स उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल से उत्तर प्रदेश सीमा के पास अपने घर लौट रही थी। वह 30 जुलाई की शाम को अस्पताल से निकली थी और सीसीटीवी फुटेज में रुद्रपुर के इंद्र चौक से ई-रिक्शा लेते देखी गई, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में काशीपुर रोड पर अपने किराए के घर पर नहीं पहुंची।

अपनी 11 वर्षीय बच्चे के साथ किराये पर रहती थी। अगले दिन उसकी बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 9 दिन बाद 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस को उसका शव डिबडिबा गांव में उसके घर से लगभग 1.5 किमी दूर एक खाली प्लॉट में मिला।

Share This Article