दुर्घटना: मलारी मोटर मार्ग मे सड़क हादसा, चार घायल…

Home 1 Min Read
1 Min Read

जोशीमठ। मलारी मोटर मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि को एटी नाला के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस व स्थानीय नागरिकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ उपचार के लिए लाया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली जोशीमठ को बीती रात्रि को सूचना मिली की जोशीमठ मलारी रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ, फायर सर्विस जोशीमठ व एसडीआरएफ की टीमें आपदा उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंची जहां एक स्विफ्ट कार वाहन सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो रखी थी।

पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा अंधेरे में ही खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में सवार चारों लोगों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया है। बताया कि घायलों में प्रियंका उर्फ मुन्नी निवासी बड़ागांव जोशीमठ,अर्जुन गांव मेरग जोशीमठ,अमन निवासी ,हिमांशु निवासी गांधीनगर जोशीमठ शामिल हैं।

Share This Article