Homeराज्य चुनेंउत्तर प्रदेशसचिवालय की सीमा गुप्ता को बनाया गया बीएमएस लखनऊ का अध्यक्ष

सचिवालय की सीमा गुप्ता को बनाया गया बीएमएस लखनऊ का अध्यक्ष

 

बीएमएस के अनुपम,अनिल उपाध्याय एवं रामनिवास ने बताया बीएमएस लखनऊ इकाई को और भी सक्रिय करने के लिए तमाम फेरबदल के क्रम में लखनऊ का अध्यक्ष सचिवालय की अधिकारी सीमा गुप्ता को बनाया गया जबकि पोस्टल के मिथिलेश शुक्ला को जिला मंत्री बनाया गया।

सीमा गुप्ता ने बताया यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्रदेश के हित के दृष्टिगत वो समस्त कार्य करूंगी जिससे सर्वाधिक लोगों का हित का संवर्धन हो सके। मिथलेश शुक्ला ने बताया संगठन के विश्वास से मुझे जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है अतः मैं अपनी जिम्मेदारी पर 100 प्रतिशत खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

चुनाव के दौरान बीएमएस के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर के अनुपम, विनीता कुसुम मिश्रा ,अनिल उपाध्याय,श्रीकांत अवस्थी, रामनिवास, सुशील श्रीवास्तव ,सुशील सक्सेना, मनमोहन दास, सतीश यादव, मनीष शर्मा, दिवाकर सिंह सिकरवार, संदीप मिश्रा,मोहम्मद इलियास, हरेंद्र भदोरिया, रिंकू राय आदि महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Must Read