UKSSSC का आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेडर जारी, देखें…

Home 1 Min Read
1 Min Read

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेडर जारी कर दिया है। आयोग ने मई से लेकर अगस्त माह की 9 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। आइए जानते है कब कौन सी होगी भर्ती परीक्षा..

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को स्केलर के लिए शारीरिक नाप – जोख परीक्षा रखी गई है। इसके बाद एक जून को होमगार्ड नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक नाप जोख परीक्षा प्रस्तावित है। इसी क्रम में नौ जून को आबकारी सिपाही, परिवहन सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर और 26 से 29 जून के बीच अनुदेशक की परीक्षा होगी।

आयोग ने एलटी लिखित परीक्षा 30 जून को प्रस्तावित की है। वाहन चालक परीक्षा सात जुलाई, सहायक भंडारी 14 जुलाई, स्केलर चार अगस्त और होमगार्ड हवलदार प्रशिक्षक की लिखित परीक्षा 11 अगस्त को प्रस्तावित की गई है।

- Advertisement -

Share This Article