शहीदों की शहादत पर श्रद्धांजलि और युवाओं के हक के लिए एकजुट हुए छात्र-युवा

 

देहरादून : एस.एफ.आई. डीएवी इकाई द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह ,सुखदेव,राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा
उत्तराखंड में सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान किया गया। साथ ही साथ ओपन माइक, पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डी ए वी महाविद्यालय में आज ही के दिन पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके माध्यम से भगत सिंह का संदेश और क्रांतिकारी साहित्य एआम छात्रों तक पहुँचाया गया।
श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय रतन कुमार जैन  ने कहा कि ऐसे क्रांतिकारी को हम शत शत नमन करते हैं। साथ ही प्रधानचार्य जी द्वारा “ऐ भगत सिंह तू जिंदा है हर एक लहू के खतरे में” जनगीत भी गाया गया। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी कॉलेज लेखराज ,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी ,पूर्व सदस्य एसएफआई राजेश चौहान ,एसएफआई वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा  ,छात्र संघ उपाध्यक्ष सोनाली नेगी ,एसएफआई जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ,एवं समस्त डीएवी इकाई के सदस्य और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते हुए अपनी बात को रखा।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की डी ए वी महाविद्यालय इकाई महाविद्यालय में और समाज में भगत सिंह के विचारों को प्रचारित करने और उनपर अमल करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सामाजिक परिवर्तन के खिलाफ हुए सभी आंदोलनों और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

Share This Article