कब खुलेंगे उत्तराखंड के चार धाम के कपाट? जानिएकपाट खुलने का शुभ मुहूर्त.

 

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
शुभ मुहूर्त के साथ चार धाम यात्रा के कपाट खुलने की अपडेट आ चुकी है.

- Advertisement -

अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को दिन 12 बजकर 41 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे.

- Advertisement -

सोमवार को यमुनोत्री मंदिर समिति ने पंचांग गणना के पश्चात विधिवत घोषणा की.श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे.

वहीं श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 22 अप्रैल दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा तैयारियों को पूरा करने हेतु 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के तहत चारधाम यात्रा तैयारियों में संबंधित विभाग जुट गये हैं.

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने के लिए मिल रहा है अब तक चारधाम यात्रा के लिए करीब साढ़े छ: लाख रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन ने चारधाम यात्रा तैयारियों के लिये जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं और यात्रा तैयारियों की मानिटरिंग भी की जा रही है.

Share This Article