उत्तराखंड के इस विभाग में निकली निविदा, 11 मार्च है लास्ट डेट…

Admin

उत्तराखंड में टेंडर भरने वालों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि कार्यालय आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाये, उत्तराखण्ड द्वारा निदेशालय से राज्यान्तर्गत संचालित आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के अधीन संचालित आयुष चिकित्सालयों को पी०पी०पी० मोड पर चलाये जाने हेतु आर०एफ०पी० प्रसारित की गयी है।

निविदा दिनांक 19.02.2024 समय 12:00 बजे से दिनांक 11.03.2024 को 5:00 बजे तक उत्तराखण्ड सरकार की वेबसाइट https://uktenders.gov.in पर ऑनलाईन माध्यम से भरी जा सकती है। उक्त निविदा की प्रि- बिड बैठक दिनांक 23.02.2024 को अपराह्न 3:00 बजे आयोजित की जायेगी। टेंडर शुल्क ₹ 5,000 बताया जा रहा है।

नोट- निविदा की विस्तृत नियम, निर्देश एवं शर्ते https://uktenders.gov.in पर उपलब्ध है।

Share This Article