उत्तराखंड आपदा में अनाथ हुए बच्चों का भविष्य संवारेगी पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना, कोविड में शुरू हुई इस योजना के लाभ?

Live 1 Min Read
1 Min Read

आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज

उत्तराखंड को आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ने 1200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. बाढ़ और भूस्खलन में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं और वे अनाथ हो गए हैं उनका जीवन आगे कैसे चलेगा यह चिंता थी इसे अब दूर कर दिया जाएगा. इन अनाथ बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद दी जाएगी.

क्या है पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना

उत्तराखंड आपदा में अनाथ हुए बच्चों की निरंतर व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य बीमा के जरिये उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना, शिक्षा के जरिए उन्हें सशक्त बनाना और 23 वर्ष की उम्र तक उन्हें वित्तीय सहायता देने औऱ आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना के तहत काम किया जाएगा.

- Advertisement -
Share This Article