बिजनेस की डिग्री, टेक्नोलॉजी से दूर Moneyless man के नाम से मशहूर मार्क बोएल 15 सालों से बिना पैसे कमाए -खर्च किये कैसे बिता रहे जिंदगी

यूनाइटेड किंगडम. आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसका कारोबार कुछ इस तरह हो कि वह जिससे बहुत पैसा कमा सके और अपनी लग्जरियस लाइफ जी सके लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन कर सकेंगे अगर हम कहें कि एक व्यक्ति जो आज के जमाने मे भी पिछले 15 सालों से पैसा और टेक्नोलॉजी से बहुत दूर है. वह न तो 1 रुपये कमाता है और न ही खर्च करता है, तो शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे.

 यह भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह को मौलिक अधिकार देने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए क्या शादी कर सकेंगे एक ही जेंडर के लोग

- Advertisement -
Mark Boyle
Mark Boyle

आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने वाले हैं जो दुनिया भर में Moneyless man के नाम से मशहूर है.
हम बात कर रहे हैं यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले मार्क बोएल (Mark Boyle) की जो अनपढ़ नहीं बल्कि बिजनेस और इकनॉमिक्स की डिग्री वाले हैं.

- Advertisement -
Mark Boyle
Mark Boyle

Mark Boyle ने साल 2008 में ही पैसे का प्रयोग करना बंद कर दिया था और तब से वो बिना रुपये-पैसे के ही जी रहा है. वो बात अलग है कि वो पढ़ा-लिखा आदमी है और कोई भी नौकरी कर सकता है. हालांकि उन्होंने टेक्नोलॉजी और बाकी चीज़ें छोड़कर नेचुरल लाइफ अपना ली है.

Mark Boyle
House of Mark Boyle

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क बोएल ने कॉलेज से बिजनेस और इकोनॉमिक्स की डिग्री ली थी. उन्हें जल्द ही ब्रिस्टल की एक फूड कंपनी में अच्छी-खासी सैलरी वाली नौकरी मिल गई. वह सालों से इसी के लिए मेहनत भी कर रहा था, ताकि वो ज़िंदगी में तरक्की हासिल कर सके लेकिन साल 2007 में अचानक एक रात में ही कुछ ऐसा हुआ कि शख्स का पूरा सोचने का तरीका ही बदल गया. वह हाउसबोट में बैठे हुए दर्शन के बारे में लोगों से बातें कर रहे थे. इस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि पैसा ही सारी दिक्कतों की अकेली जड़ है. उन्होंने यह सोच लिया कि उन्हें पैसे न कमाने और खर्च करने का संकल्प खुद ही पहले लेना होगा.

Mark Boyle
Mark Boyle

इस घटना के बाद ही Mark Boyle ने अपनी महंगी हाउसबोट बेच दी और एक पुरानी कारवां गाड़ी में रहने लगे. उसने बिना पैसे की ज़िंदगी जीनी शुरू कर दी. कुछ महीनों में तो उन्हें दिक्कत आईं, लेकिन उन्होंने चाय, कॉफी और दूसरी सुविधाओं को छोड़ दिया. वह सिर्फ वही इस्तेमाल करते है, जो उन्हें nature से मिला है. उनका कहना है कि तब से न वो बीमार हुए और न ही उन्हें सुरक्षा की ज़रूरत है. उनके तमाम दोस्त भी बने हैं. उन्होंने साल 2017 में टेक्नोलॉजी को भी पूरी तरह से छोड़ दिया, वे कहते हैं कि अपनी पुरानी लाइफ के बजाय वे भविष्य के बारे में सोचते हैं.

यह भी पढ़ें- होम मेड ब्लीच: कॉफी में इन तीन चीजों को मिलाकर लगाना शुरू किया तो कालेपन से छुटकारा

Share This Article