क्या हुआ जब पढ़ी लिखी टीचर ने बच्ची के रिजल्ट में पास होने पर लिखा-She has passed away

 

आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चों की कॉपी और कई बार बच्चे ऐसी बातें लिख देते हैं जिससे लोग फनी मेम्स बनाकर उसे वायरल करते हैं लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि टीचर ने कुछ ऐसा लिखा हो जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो और वह भी ऐसा कि जिससे कुछ लोग घर पर और कुछ लोग टीचर की काबिलियत पर सवाल खड़े करें.
हम अक्सर देखते हैं कि कई बच्चों की अंग्रेजी बहुत कमजोर होती है और वह जब लिखते हैं तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक टीचर ने एक ऐसी लाइन बच्ची के रिपोर्ट कार्ड में लिखी है जिससे सब लोग चौक रहे हैं.

- Advertisement -

बता दे कि टीचर के कमेंट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 2019 के टर्म थ्री पेपर के रिपोर्ट कार्ड पर लिखा है She has passed away यानी
“वह मर चुकी है”.
टीचर लिखना चाहती थी कि वह पास हो गई है, लेकिन गलती से उसने पास्ड अवे (Passed Away) लिख दिया. अनाम छात्रा को अधिकतर विषयों में अच्छे अंक हासिल मिले और कक्षा में उसका सातवां स्थान आया.

- Advertisement -

सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि उसने फोटो फेसबुक से ली है और उस देश का जिक्र नहीं किया जहां छात्रा पढ़ती थी. लेकिन रिपोर्ट कार्ड में दिए गए विषयों में से एक लिस्ट दिखी जो अफ्रीका में मलावी की आधिकारिक भाषा है. अन्य विषय गणित, अंग्रेजी, कृषि, बीके/आरई, सामाजिक, जीवन कौशल और कला हैं.
शिक्षक के कमेंट की ऑनलाइन कई यूजर्स ने आलोचना की. एक यूजर ने कहा, “यह” पास आउट “की तुलना में बहुत ज्यादा बुरा लगता है.” अन्य लोगों ने निराशा या शर्मिंदगी व्यक्त करते हुए फेस पाम इमोजी अपलोड किये.

यूजर ने लिखा कि उसने फोटो फेसबुक से ली है और उस देश का जिक्र नहीं किया जहां छात्रा पढ़ती थी. लेकिन रिपोर्ट कार्ड में दिए गए विषयों में से एक चिचेवा था, जो अफ्रीका में मलावी की ऑफिशियल लैंग्वेज है. अन्य विषय गणित, अंग्रेजी, कृषि, बीके/आरई, सामाजिक, जीवन कौशल और कला हैं.
शिक्षक के कमेंट की ऑनलाइन कई यूजर्स ने आलोचना करते हुए कहा है कि कहा, “यह” पास आउट “की तुलना में कहीं अधिक बुरा लगता है.

Share This Article