दादी के सामने ही आंगन में बैठी मासूम को उठा ले गया गुलदार, चीखती रही बूढ़ी दादी

Admin

बागेश्वर:  लगातार उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बागेश्वर जनपद के थाना-कांडा क्षेत्र धरमघर रेंज अंतर्गत सानी उडियार के पास औलानी गांव में 3 साल की मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। डीडीआर से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय योगिता उप्रेती गुरूवार देर शाम दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। तभी झाड़ियों के बीच छुपा गुलदार मासूम को उठाकर ले गया। बच्ची को ले जाते देख परिजनों ने शोर मचाया। लेकिन तब तक गुलदार योगिता को घर से बहुत दूर ले जा चुका था। ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची।

यह भी पढ़ें- पंजाब एंड सिंध बैंक में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जानिए कैसे?

गुलदार को लेकर गांववासियों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, फॉरेस्ट विभाग की टीम व पुलिस थाना कांडा की टीम मौके पर पहुंची है, बच्ची की बॉडी बरामद हो गयी है। फॉरेस्ट विभाग द्वारा प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रहीं है।

Share This Article