देहरादून में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना से आसानी से होगा कचरा प्रबंधन

Live 1 Min Read
1 Min Read

देहरादून में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना: देहरादून में कचरे के प्रबंधन और ऊर्जा उत्पादन के लिए एक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है।

देहरादून में हर दिन 50 टन से ज़्यादा कचरा इकट्ठा नहीं किया जाता और पूरे जिले में सड़कों और खुली ज़मीनों पर जमा होता रहता है। सालों से इस अनदेखी की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि यह स्पष्ट है कि पूरी दून घाटी बढ़ती शहरी आबादी के दबाव में ढह रही है और इसकी ज़मीन और जल निकायों में कचरे का ऊंचा ढेर लगा हुआ है। जीवन स्तर में वृद्धि और खपत के स्तर में वृद्धि उतनी ही ज़िम्मेदार है जितनी कि खराब कचरा पृथक्करण विधियाँ और कम जागरूकता से पर्यावरण को नुकसान होगा।

Share This Article