रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में घुसे चोरों ने चाकू से किया हमला, जानिए कैसे एक्टर के घर में घुसे चोर

Admin

मुंबई/रिया दुबे. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर आधी रात को चोरों ने चाकू से हमला किया। इस दौरान सैफ अली खान को इस हमले में 6 जगह चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि उनको मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया , जहां से उनकी सर्जरी हुई है। सैफ अली खान पर हमले के बाद ही बांद्रा पुलिस ने इस केस को गम्भीरता से लेकर तेजी से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। बांद्रा पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather update:16 और 17 जनवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना, बढ़ेगी ठिठुरन

मुंबई पुलिस इस मामले में घटना के पहले और घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है जिसमें 2 ही लोग नजर आ रहें हैं। यह वारदात रात 2:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर फायर सेफ्टी वाले रास्ते की मदद से घर में घुसे थे। सबूतों के मद्देनजर चोर चोरी के इरादे से घर में घुसे थे,और जैसे ही सैफ अली खान को घर में किसी के आने का एहसास हुआ तो वह उठ के देखने लगे और तभी उनकी हमलावरों के साथ हाथापाई हो गई।

यह भी पढ़ें- पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण निंयत्रण में अहम भूमिका का है डीएम का ईवी चार्जिंग प्राजेक्ट

- Advertisement -

इस दौरान हमलावर ने गुस्से में सैफ अली खान को चाकू से 6 जगह हमला कर दिया और वह वहाँ से फरार हो गए। बांद्रा पुलिस ने हमला और लूट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने छान बीन शुरू कर दी है।

Share This Article