देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के मिजाज लगातार बदलते जा रहे हैं जिसके चलते राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कभी भारी बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है तो कभी निचले इलाकों में बारिश के बाद अगले दिन धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जहां मैदानी जिले उधम सिंह नगर और हरिद्वार में घने कोहरे के चलते लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, तो वहीं पहाड़ों में ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वही पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ चुकी है।
वहीं 16 जनवरी से 17 जनवरी को एक बार मौसम फिर से करवट लेने वाला है जिसके चलते बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड में ये दो दिन पहाड़ी और मैदानी जिलों के लिए भारी पड़ सकतें हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने 16 और 17 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।