नेहरू युवा केंद्र और नमामि गंगे परियोजना देहरादून के तत्वावधान मे विश्व कौशल दिवस का कार्यक्रम का आयोजन म किया गया l
वहीं नेहरू युवा केंद्र देहरादून द्वारा विगत वर्ष संचालित प्रशिक्षण केन्द्र करनपुर, रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया और प्रशिक्षित महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विचार विमर्श किया गया l
और सभी लोगो ने विस्तृत रूप अपने विचार रखे l और साथ मे सभी को स्वच्छता , पैधारोपण करने, सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नही करने का शपथ दिलाया गया l स्वच्छता शपथ मे हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे का श्रमदान, पौधरोपण करने,सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई गयी.
जिला युवा अधिकारी मुन्नी टोलिया द्वारा विश्व कौशल दिवस पर विस्तृत चर्चा कर सभी को महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया l
नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी धीरज कुमार दबगरवाल द्वारा लोगो को विश्व कौशल दिवस
के बारे मे संपूर्ण जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया गयाl और साथ हीअपने गाँव, शहर, गली -मोहलो व अपने आप पास की जगह को स्वच्छ बनाये रखने, पौधरोपण करने, सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नही करने को प्रेरित किया गया व गंगा नदी का हमारे जीवन मे महत्व, गंगा नदी मे गंदगी नही करने और गंगा नदी मे स्वच्छता व उसकी अविरलता को बनाये रखने के विभिन्य उपायों पर विस्तृत चर्चा गया l
इस अवसर पर स्परेहेड टीम के सदस्य रंजीता, पूर्व प्रशिक्षिका, मोनिका, सिद्धि, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राशि तुषार, मेघाआदि उपस्थित रहे l
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com