UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन-2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य) के रिक्त 25 पदों पर परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से दिसंबर 2021 में रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के एपीआई स्कोर के आधार पर घोषित शॉर्टलिस्टिंग परिणाम 13 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे। जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार छह और सात मार्च 2024 को आयोजित कराया गया था।
- Advertisement -
उक्त साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों का चयन परिणाम, कट-ऑफ मार्क्स एवं साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का विवरण आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को इस संबंध में पृथक से सूचना प्रदान नही की जायेगी।