UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा का निस्तारण आदेश किया जारी, पढ़ें…

UKPSC Latest Update 2024: उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के सापेक्ष विज्ञप्ति संख्या-194/46/E-1/ DR(PCS)/ 2020-21, दिनांक 06 मार्च, 2024 के क्रम में पदवार भरे गये ऑनलाईन वरीयता में परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर मा० आयोग द्वारा विचार किया गया। सम्यक् विचारोपरांत मा० आयोग द्वारा उक्त प्रत्यावेदनों को निम्नवत् निस्तारित किया गया है।

Share This Article