देहरादून. उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदल गया हैं. जहां मैदानों में ठिठुरन बढ़ गई हैं वहीं क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए उत्तराखंड आये पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं क्योंकि चकराता से लेकर चारों धामों में बर्फबारी से यहां का नजारा मन मोह लेने वाला हो गया है.
केदारनाथ धाम मे लगातार बर्फबारी जारी कल देर शाम से जों बर्फबारी की शुरुआत हुई तो अभी तक जारी है बर्फबारी के चलते धाम मे चल रहें सभी निर्माण कार्य अभी रुक गए है. कड़ाके की ठंड के बीच सभी मजदूर वहा मौजूद है भारी बर्फ बारी हुई तो वहाँ निर्माण कार्य नहीं होंगे.
बद्रीनाथ धाम में भी बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़कर नजारा बेहद दिलकश लग रहा है. कल शाम से लगातार बद्रीनाथ धाम मे हिमपात जारी है. बर्फबारी के चलते बद्रीश धाम का नजारा मोहित करने वाला हो रहा हैं.
चकराता के लोखंडी में भी बर्फ के गिरने से पर्यटक काफी खुश नजर आए. वहीं नीति और माना में नदी के साथ झरनों के जम जाने से हीरे जैसे चमकने वाले क्रिस्टल भी कुदरत की खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं.