Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग आज यानी 29 अप्रैल को देहरादून सहित 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो इन जिलों में तेज आंधी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसको लेकर लोगों से सावधानी बरतने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
- Advertisement -
गौरतलब है कि इससे पहले बीते शनिवार को अचानक बदले मौसम के चलते आई आंधी से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राते सर्द हो गई है। वहीं कई जगहों पर जलभराव होने व पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।