सियासी चर्चा- प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा जारी कर किए वादे तो भाजपा ने घेरा

Admin

देहरादून/एच टी ब्रेकिंग डेस्क : चुनाव से पहले उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों के आगमन का दौर जारी है ।बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने, चार लाख लोगों को नौकरी देने और ‘पर्यटन पुलिस’ बल के गठन का वादा किया गया है। घोषणापत्र को ‘उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ नाम दिया गया है। इसमें कांग्रेस ने महिलाओं, युवाओं और कर्मचारियों के साथ -साथ बुजुर्गों को भी साधने की कोशिश की। लेकिन वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इस घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा में प्रतिज्ञा पत्र को लेकर घमासान जारी है ।
इस बार सत्ता हासिल करने के ख्वाब देखने वाली कांग्रेस ने प्रतिज्ञा पत्र जारी किया है जिसमें कर्मचारियों युवा, महिलाओं के साथ साथ बुजुर्गों को साधने के लिए पूरी तरह से कांग्रेस तत्पर नजर आई। घोषणापत्र में 40 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता देने और रसोई गैस की कीमत 500 रुपये तक सीमित करने का वादा किया गया है। प्रियंका ने ऑनलाइन रैली में घोषणापत्र जारी किया, जिसका सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया गया। कांग्रेस का प्रतिज्ञापत्र पिछले घोषणा पत्रों के मुकाबले ज्यादा ठोस और आक्रमक नजर आया। कांग्रेस का पिछला घोषणा पत्र महज 25 पन्नों में सिमट कर रह गया था। लेकिन इस बार घोषणा पत्रों की संख्या 66 पहुंच गई है ।इसमें न सिर्फ पार्टी ने घोषणा की है बल्कि अपने विजन को भी जनता के सामने पेश किया है।

कांग्रेसके घोषणा पत्र की मुख्य बातें-

  • रिर्मियों और शिक्षकों के लिए बनेगा कल्याण परिषद- कांग्रेस
  • पुलिसकर्मी ,आंगनबाड़ी, कार्यकत्री ,पीआरडी जवान, आशा कर्मियों को किया जाएगा परमानेंट-कॉन्ग्रेस
  • उम्र के अनुसार बुजुर्गों की बढ़ेगी पेंशन
  • महिला स्वयं सहायता समूह को मजबूत करेगी कांग्रेस
  • बीपीएल धारक महिलाओं को रसोई घर से लेकर तमाम सुविधाएं देगी कांग्रेस
  • 500 रूपए तक गैस सिलेंडर देगी कॉन्ग्रेस
  • लोकायुक्त का गठन कर भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएगी कांग्रेस
  • मास्टर डिग्री प्राप्त युवाओं को ₹500000 का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देगी कांग्रेस
  • 18 से 40 वर्ष के महिलाओं को एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन सिखाने के लिए विशेष ट्रेनिंग देगी कॉन्ग्रेस

जहां एक तरफ कांग्रेस ने तमाम वर्गों के लोगों को साधने के लिए अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए तो वही इस घोषणापत्र को भाजपा ने झूठ का पुलिंदा बताया। राजधानी देहरादून में प्रियंका गांधी ने जीत की हुंकार भरी और जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार आने पर यह तमाम वादे कांग्रेस पूरा करेगी और यह कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र है ऐसे में देखना यह होगा कि भाजपा अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस को टक्कर दे पाती है और जनता का दिल जीत पाती है कि नहीं।

Share This Article