सड़क सुरक्षा गोष्ठी में शामिल हुए राज्यपाल, दिए ये टिप्स

Admin

देहरादून. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन में आयोजित सड़क सुरक्षा गोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का दायरा केवल यातायात नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन-जागरूकता, सामूहिक जिम्मेदारी और नागरिकों के जिम्मेदार व्यवहार से गहराई से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें- श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति सहायक रामचंद्र बिष्ट हुए सेवानिवृत्त

उन्होंने सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, मीडिया और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा को एक जन-आंदोलन का रूप दें, जिससे आमजन में नियमों के प्रति स्वाभाविक अनुशासन और जिम्मेदारी विकसित हो। राज्यपाल ने स्कूली बच्चों से कहा कि वे सड़क सुरक्षा के ब्रांड एम्बेसडर बनें और अपने परिवार व समुदाय को जागरूक करें। गोष्ठी में केंद्रीय सड़क परिवहन संस्था के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह और तकनीकी अधिकारी प्रशांत खड़गे ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।

Share This Article