कार्रवाई: हरियाणा के युवको ने की वन कर्मियों को पीटा, मामला दर्ज…

 

कुमाऊ। मामला रामनगर स्थित देचोरी रेंज के अंतर्गत क्यारी गांव का है जहां कुछ युवक खिचड़ी नदी में नहाते वक्त हुडदंग कर रहे थे जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन आरक्षी को कर दी, शिकायत मिलने के बाद वन आरक्षी विजेंद्र चौहान और वाचर प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। जब विजेंद्र चौहान ने युवकों को नदी से बाहर आने को कहा तो युवकों ने बाहर आकर विजेंद्र चौहान की लात घूसों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है की करीब आधा दर्जन युवक नदी में हुदंग मचा रहे थे। वाचर प्रदीप ने मारपीट की वीडियो बना ली।

- Advertisement -

देचौंरी रेंज के रेंजर ललित जोशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने बाइकों से फरार होते पांच युवकों को बेलगढ़ वन चौकी पर पकड़ लिया। युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उनकी बाइक कब्जे में ले ली है।

- Advertisement -

देचौंरी रेंज के रेंजर ललित जोशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने बाइकों से फरार होते पांच युवकों को बेलगढ़ वन चौकी पर पकड़ लिया। युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उनकी बाइक कब्जे में ले ली है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि वन आरक्षी की तहरीर पर सानिध्य चौधरी, संगम कुमार यादव, शशांक कुमार और दो अन्य नाबालिग निवासीगण रामनगर पर धारा 121(2), 132, 191(2), 351(3), 352 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article