देहरादून. रविवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून में मेयर पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। जिसके बाद अब भाजपा और कॉंग्रेस के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि कतार में उम्मीद की निगाहें रखने वालों को इस बार मौका नहीं मिल पाया लेकिन हाईकमान के फैसले पर सबकी सहमति नजर आयी। सोमवार को उत्तराखंड में निकायों में नामांकन का आखिरी दिन रहा। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया को लेकर राजधानी देहरादून के नगर निगम में प्रत्याशियों की भीड़ देखने को मिली। शहरभर में पार्टियों के नारों से गूंजती सड़कों पर कार्यकर्ताओं के भी नजर आई। बीजेपी से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल नामांकन करने नगर निगम पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राजपुर विधायक खजनदास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली समेत भारी तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि पार्टी ने उनको बहुत जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वार्डों की संख्या 100 हो चुकी है ऐसे में हमारी प्राथमिकता रहेगी कि राजधानी देहरादून के सभी वार्डो को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाया जाए औऱ वहां की जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं उसे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गांवों की मूल या स्थाई निवासी महिलाएं कर सकेंगी आंगनबाडी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल भी नामांकन करने पहुंचे। वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है और फोन पर भरोसा जताया है वह उसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने कहा कि कई ऐसे मुद्दे है जिनको लेकर उन्हें नगर निगम में काम करना है। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पार्टी ने एक राज्य आंदोलनकारी को देहरादून टिकट दिया है, पार्टी में लंबे समय से जमीन पर काम कर रहे है और जनता उन पर भरोसा जरूर जताएगी।
इस तरह कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कर दिया है। नामांकन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर थी और नामांकन पत्र की जांच 31 दिसंबर 1 जनवरी 2025 को की जाएगी । वहीं 2 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और 3 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। राज्य में निकाय चुनाव 23 जनवरी को होंगे और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।