नए साल के लिए चमोली पुलिस ने किया एक नया ट्रैफिक प्लान लागू, पढ़िए पूरी खबर

Admin

चमोली. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच चमोली जिले में औली जाने वाले पर्यटकों के लिए राहत की खबर आई है। सर्दियों में बर्फबारी और संकरी सड़कों के कारण औली मार्ग पर अक्सर भारी जाम लग जाता था, जिससे पर्यटकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस समस्या से निपटने के लिए अब प्रशासन ने एक नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जो 30 दिसंबर से प्रभावी हुआ है।

यह भी पढ़ें- MDDA फ्लैट्स पर छूट देकर लोगों के सपनों को कर रहा है साकार, अब सबका होगा अपना घर

इस नए प्लान के अंतर्गत पर्यटकों को ज्योतिर्मठ से औली तक अपने वाहनों को नहीं ले जाने दिया जाएगा। इसके बजाय, पर्यटकों को ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान में अपने वाहन पार्क करने होंगे, जहां से उन्हें टैक्सियों के जरिए से औली भेजा जाएगा। इस व्यवस्था से सड़क पर वाहनों की संख्या कम होगी, जिससे जाम की स्थिति में कमी आएगी।

टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक में इस प्लान को अंतिम रूप दिया गया है। हर टैक्सी में 5 लोग यात्रा कर सकेंगे और एक तरफ का किराया 1500 रुपये जबकि राउंड ट्रिप (आना-जाना) का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है। चमोली प्रशासन ने यह भी कहा की है कि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान ट्रेकिंग पर रोक लगा दी गई है, और पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें।सर्दी के मौसम में प्रशासन की यह नई व्यवस्था पर्यटकों के लिए न केवल सुरक्षा का उपाय है, बल्कि उन्हें यात्रा में सहूलियत भी प्रदान करेगी, जिससे नए साल का उत्सव और भी शानदार बन सके।

- Advertisement -
Share This Article