Breaking: सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार दो युवको की मौत…

Home 1 Min Read
1 Min Read

देहरादून। बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुखद हादसा देर रात देहरादून-विकास नगर मार्ग पर जस्सोवाला के समीप हुआ। पुलिस के मुताबिक 27 अगस्त देर रात थाना सहसपुर को सूचना मिली कि सहसपुर से हरबर्टपुर विकास नगर की ओर जा रही है एक बाइक जस्सोवाला के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर सहसपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बिना देरी किए घायलों को आपातकालीन एंबुलेंस 108 के माध्यम से विकास नगर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान अभिषेक नेगी (25) पुत्र विक्रम सिंह नेगी, रोहित सिंह (23) पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम कांडा, जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत युवक लांघा रोड, सहसपुर में एक कंपनी में कार्य करते थे और दोनों जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे। संभवतः दोनों काम से वापस लौट रहे होंगे। परिजनों को सूचित कर दिया गया है उनके पहुंचने पर पंचायतनामा की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Share This Article