अपने दूसरे कार्यकाल के 3 साल पूरे होने पर सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां

Admin

देहरादून। सूबे के मुख्यमंत्री को तीन साल पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने से एक दिन पहले प्रेस वार्ता की. मुख्यमंत्री ने सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. सीएम धामी ने अपने सरकार की उपलब्धि और योजनाओं को जनता के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों की सूची में शामिल होगा

यह भी पढ़ें- सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान दे रहा प्रशिक्षण

आगामी चार धाम यात्रा को सफल और निर्बाध संचालन के लिए सरकार कर रही है विशेष व्यवस्था लगातार अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. धामी ने उत्तराखंड में लागू किए गए कुछ महत्वपूर्ण कानून जैसे यूसीसी, भू कानून, दंगा निरोधक कानून, नकल विरोधी कानून पर विस्तृत से लोगों को जानकारी दी. साथ ही साथ उन्होंने उत्तराखंड में माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़ने की बात कही. उत्तराखंड को फिल्म डेस्टिनेशन के साथ-साथ पर्यटन हब बनाने पर जोर दिये जाने की बात की. राज्य में वेडिंग डेस्टिनेशन भी बनायेजाने पर बल दिया जा रहा है.

Share This Article