लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आ गए हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में दो तिहाई सीटों के साथ जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोट पाकर अपनी जीत दर्ज की है। दाएं तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैट्रिक जीत लगाई तो वही प्रदेश के डिप्टी सीएम सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल से हार गए।
पल्लवी पटेल 6832 वोटों से डिप्टी सीएम से आगे रही । परिणाम आने के बाद इस सीट पर माहौल बिगड़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वहां खड़े लोगों ने ईवीएम की खराबी को लेकर हल्ला बोला जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल सुधारने की कोशिश की लेकिन पुलिस के साथ भी हाथापाई हुई पुलिस पर पथराव किया गया और ईटे भी से फेंकी गई। माहौल खराब होते ही फोर्स भी बुलानी पड़ी। पुलिस को लाठीचार्ज और हवा में फायरिंग करनी पड़ी, पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।
बड़ी मशक्कत करने के बाद इस तनावपूर्ण माहौल को शांत किया गया
इन्हें भी पढ़े-
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया ट्वीट, मांगी माफी
Uttarakhand election 2022 reslut update : CM दावेदारों की कठिन डगर,हरदा,धामी, कोठियाल हार की तरफ