देहरादून:एक तरफ प्रदेश में बीजेपी बहुमत से चुनाव जीती वहीं दूसरी तरफ खटीमा से मुख्यमंत्री के दावेदार पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि आपकी केंद्र से बात हुई या नहीं उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य सा कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी ने मुझे काम दिया उसको मैंने जिम्मेदारी से निभाया है मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि सामान्य कार्यकर्ता को जिसका कहीं नाम नहीं था उसको पार्टी ने मुख्य सेवा का काम दिया था, मुझे खुशी है की प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से वह काम पूरा हुआ है। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद भी देता हूं
मेरी आलाकमान से अभी किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं हुई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो बार से विधायक रहे हैं लेकिन इस बार खटीमा की सीट अरे कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने बाजी मार ली। पुष्कर सिंह धामी 6951 हो उससे भुवन कापड़ी से पीछे रह गए। अब सवाल यह है पुष्कर सिंह धामी चुनाव नहीं जीत पाए तो प्रदेश का अगला मुखिया कौन होगा ?