देवभूमि युवा संगठन द्वारा कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय विद्यालय में 100 स्वेटरों का वितरण एवं नशा-मुक्ति जागरूकता अभियान

Live 2 Min Read
2 Min Read

देहरादून.देवभूमि युवा संगठन ने सामुदायिक सहयोग एवं सेवा भावना के तहत कीर्तिनगर ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल स्थित राजकीय विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित किए। इस पहल के लिए भावना विश्वनाथ, दिव्या क्षेत्री, आकाश बेलवाल प्रेरणा नौटियाल के साथ संगठन के संरक्षक श्री बीर सिंह पंवार एवं सदस्यों दीपक नौटियाल, सुमित थपलियाल, अनुप गोदियाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उद्देश्य था कि शीत ऋतु में विद्यालय के विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए संगठन ने क्राउड फंडिंग के माध्यम से फंड एकत्रित किया। स्वेटर वितरण के साथ-साथ संगठन द्वारा छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया गया। बच्चों को समझाया गया कि समाज में बढ़ रही नशे की समस्या भविष्य को प्रभावित करती है, इसलिए उन्हें अभी से जागरूक रहकर ऐसे गलत आदतों और संगत से दूर रहना चाहिए।

देवभूमि संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा:

“समाज की शक्ति तभी प्रकट होती है जब लोग बिना किसी स्वार्थ के एकजुट होकर दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। इन बच्चों की मुस्कान हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। देवभूमि संगठन हमेशा समाज, शिक्षा और युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए तत्पर रहेगा।” विद्यालय प्रशासन ने देवभूमि संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल न केवल बच्चों को सर्दी से सुरक्षा देगी बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन भी प्रदान करेगी। देवभूमि संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा-मुक्ति और जनसेवा के क्षेत्रों में भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Share This Article