विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा रामधारी सिंह दिनकर, हिंदी रंग रत्न सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. वी के डोभाल

Admin

देहरादून. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, अपनी शान, सादगी और आडंबर से इतर,हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अनुनयन के विराट प्रतिष्ठान में शुमार है। वरिष्ठ रंगकर्मी , निर्देशक डॉ. वी के डोभाल,को रामधारी सिंह दिनकर हिंदी रंग रत्न,सम्मान से विद्यपीठ के कुलाधिपति डॉ. रामजन्म मिश्र और कुलसचिव डॉ. देवेन्द्रनाथ साह ने संयुक्त रूप से समानित किया गया। छंद मर्मज्ञ आचार्य विजय गुंजन जी एवं कवि दार्शनिक डॉ राशदादा राश को विद्यापीठ के कुलाधिपति आदरणीय डॉ रामजन्म मिश्र जी के द्वारा विद्यासागर सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के परिसर ईशीपुर मंच पर,कुलसचिव श्री देवेन्द्र साहा,कुलपति श्री दयानंद जायसवाल, डॉ पी सी पांडेय,श्री महेन्द्र मयंक जी की उपस्थिति में, विद्यापीठ की समस्त कार्यकारिणी एवं साहित्यप्रेमी, संस्कृतिकर्मी,कवि के साथ साथ विराट जनसमूह साक्षी रहा।

वरिष्ठ रंगकर्मी इप्टा उत्तराखंड के प्रदेश अध्य्क्ष को डॉ. वी के डोभाल को उक्त सम्मान मिलने पर धर्मानंद लखेड़ा, डॉ योगेश धस्माना, हरिओम पाली, डॉ अनुज राजपूत, रेणुका डबराल, विमल नवानी, जयप्रकाश उत्तराखंडी, भारत भूषण, डॉ हरिमोहन गोयल,रमेश चंद्र छबीला, वीरेंद्र पटवाल,दीप्ति अखिल शर्मा, सुशील गुरुंग, ओमप्रकाश जमलोकी , संजीव कंडवाल, अफ़ज़ाल अहमद अंसारी, असद खान , युक्ति गर्विता, अनय ठाकुर कृष्णा बडोला और मनोज कंडवाल सहित शहर के अन्य रंगकर्मियों साहित्यकारों और संस्कृतियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं ।

Share This Article