पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसे से मुकदमा दर्ज करने की धमकी, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून- प्रदेश में कांग्रेस इस बार सरकार नहीं बना पाई। ऐसे में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी अपना इस्तीफा हाईकमान को दे दिया है। तो वही हरीश रावत बिहार के जिम्मेदारी ले रहे हैं लेकिन कांग्रेस के प्रदेश में हारने के बाद मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने कहीं भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात नहीं की है लेकिन बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी और कुछ सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट किए जा रहे हैं जिस में फर्जी अखबार दिखाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी और कुछ सोशल मीडिया पर हरीश रावत को मुस्लिम भेष में पेश किया जाने लगा। ऐसे में हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से उन लोगों को चेतावनी दी है कि अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो हरदा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर देंगे।

- Advertisement -

गौरतलब है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बात कांग्रेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने कीथी। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ एक मांग रखी थी ,बिना मतलब इस मुद्दे को उछाला जा रहा है।

- Advertisement -

 

 

 

इन्हें भी पढ़ें-

 

ब्रेकिंग :उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा

Bachchan Pandey review: अक्षय कुमार के गुंडाई लुक,अरशद के कॉमेडी तड़के के साथ एक्शन का स्वाद

Share This Article